One Nation One Election: कैबिनेट ने आज एक देश एक चुनाव के प्रपोजल पर अपनी मोहर लगा दी है , सूत्रों से खबर है कि सरकारी इस बिल को इसी सत्र में संसद में पेश कर देगी , लेकिन इसके साथ ही सरकार चाहती है कि बिल पर आम सहमति बने लिहाजा संसद से बिल को जेपीसी को भेजने की चर्चाएं हैं ताकि जेपीसी में सभी दल इस मुद्दे पर अपनी राय दे सके और एक आम सहमति के बाद यह बिल संसद में आए, अगर यह बिल पास हो गया तो 2029 में देश में एक साथ केंद्र और राज्यों के चुनाव होंगे और तमाम विधानसभाओं के कार्यकाल में बदलाव होगा, सरकार की मंशा तो साफ है लेकिन तमाम विपक्षी दल इसका जमकर विरोध कर रहे हैं और पूरे इंडिया ब्लॉक ने इस बिल के विरोध का ऐलान किया है।