Teachers Day: शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर दिल्ली सरकार ने आज सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 'स्टेट टीचर्स अवार्ड प्रदान किए. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 118 शिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया. शिक्षकों को ये पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया है. राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वालों में 15 स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल भी शामिल हैं.