National Teachers Awards: हाथों से सजाया स्कूल, 33 से बढ़ाकर 240 पहुंचाई बच्चों की संख्या

  • 3:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

National Teachers Awards: शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने 82 शिक्षकों को सम्मानित किया. इन शिक्षकों ने शिक्षा मे बदलाव लाने के लिए मेहनत औऱ जज्बा दिखाया. इसके लिए इनको सम्मान भी मिला. देखें इन शिक्षकों के हौसले की कहानी. ऐसे ही एक बठिंडा के शिक्षक ने अपनी मेहनत से स्कूल सजाया और बच्चों की संख्या को 33 से 240 पहुंचाया.

संबंधित वीडियो