एंटीलिया मामले में मामला उलझता ही जा रहा है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर द्वारा चिट्ठी लिखे जाने के बाद सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो पत्र के माध्यम से जो आरोप लगाए हैं, वो बहुत गंभीर है. मैं तो ऐसा मानता हूं कि जो जिनेटिन की स्टिक्स मिली है उससे भी ज्यादा विस्फोटक इस प्रकार के ये सारे के सारे आरोप हैं. विशेष रूप से इन आरोपों की गंभीरता इसलिए भी बढ़ती है कि ये आरोप एक डीजी ने लगाए हैं, और इन आरोपों के साथ उसकी पुष्टि करने के लिए उन्होंने वाट्सऐप चैट जो दिखाए हैं, वो एविडेंस पर्याप्त है.”