NDTV राजस्थान चैनल लॉन्च के मौके पर एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान बहुत बदल गया है. हर जगह राजस्थान की चर्चा हो रही है. हमने कुछ तो किया होगा, जो चर्चा हो रही है. हमने कई ऐसे काम किए हैं जो अन्य राज्यों में नहीं हुआ. लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया, छात्रों के लिए राज्य में पढ़ाई की व्यवस्था की गई. एजुकेशन से लेकर हेल्थ तक हमने हर क्षेत्र में काम किया है. सामाजिक सुरक्षा पर भी बहुत काम किया है. आईटी और सोलर ऊर्जा में तो हम नंबर वन हैं. जबकि पहले राजस्थान पिछड़ा हुआ था. बदल नहीं रहा, राजस्थान बदल चुका है. अब हमारा टारगेट 156 सीटें जीतने का है. मोदी जी का नाम राजस्थान में नहीं चलने वाला. राजस्थान में गुड गवर्नेंस है. सत्ता विरोधी लहर राजस्थान में नहीं है. जनता रिपीट करने के मूड में हैं. बीजेपी को मालूम होना चाहिए किससे पाला पड़ा है.