जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के एक बड़े हिस्से में फोन और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य के कई जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है. बता दें कि केंद्र सरकार यह सब आईबी के उस अलर्ट के बाद कर रही है जिसमें अमरनाथ यात्रियों पर हमले की बात कही गई थी.