समुद्र की तेज लहरों में बहे एक ही परिवार के 3 लोग, सामने आया दिल दहला देने वाला VIDEO

  • 0:28
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2022
ओमान की दिल दहला देने वाली इस वीडियो में डूबने वाला परिवार महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है. हादसे में मृत शशिकांत म्हमाने सांगली के जथ तहसील के रहने वाले हैं. रविवार दोपहर को हुए हादसे में शशिकांत के साथ उनकी नौ साल की बेटी श्रुति और छह साल का बेटा श्रेयस भी लहरों में बह गए. शशिकांत अपनी पत्नी, बच्चों और दोस्तों के साथ दुबई के पास ओमान की यात्रा पर गए थे .  वहां समुद्र किनारे उठी बड़ी लहर ने तीनों को अपने साथ समंदर में खींच लिया