ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना गुवाहाटी में हुए नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में रैम्प पर कैट वॉक करती नजर आईं. यहां उनका जमकर स्वागत भी किया गया और उनकी एंट्री पर खूब जमकर तालियां बजीं. यह समारोह हर साल दिल्ली में आयोजित होता है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम टाल दिया गया था और गुवाहाटी में कम दर्शकों के साथ उसके छोटे संस्करण को पेश किया गया.