उत्तराखंड के हल्द्वानी में हजार पांच सौ के बंद हो चुके लाखों के नोट नहर में बहकर आए हैं. इन नोटों को लोगों ने जाल डालकर इकट्ठा किया और लेकर चले गए. ज़्यादातर नोट आसपास काम करने वाले मज़दूरों के हाथ लगे. ये साफ़ नहीं हो पाया है कि ये नोट कहां से बहकर आए.