उत्तर भारत के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने गाजियाबाद के खोड़ा गांव के लिए तैनात आदित्य प्रजापति ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि खोड़ा काफी सघन आबादी वाला इलाका है. यहां के कामगारों की आबादी है जो दिल्ली और नोएडा जाते हैं. मज़दूर हैं, रेहड़ी पटरी वाले,अखबार बेचने वाले और अस्पतालों का स्टाफजैसे वार्डब्वाय, नर्स या स्वीपर हैं. चूंकि यहां लोग ज्यादा जागरुक भी नहीं है इसलिए अगर यहां समय पर एक्शन नहीं लिया तो दिक्कत हो सकती है.