Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में स्थित मेवाड़ में सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मन्दिर के दानपात्र से निकली राशि की गिनती जारी है. अब तक तीन चरण में हुई गिनती में 19 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए के नोटों की गिनती ही हो सकी है. इस बार दो महीने बाद श्री सांवलिया सेठ (Sanwalia Seth) का भंडार खोला गया हैं. पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए दूसरे चरण में तीन करोड़ 60 लाख और तीसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई. फिलहाल ऑनलाइन, भेंट कक्ष और दानपात्र से निकले सोना-चांदी के चढ़ावे का तौल होना बाकी है. इस बार भंडार से निकली राशि की गिनती 6-7 चरण में पूरी होने की संभावना है.