Chittorgarh Police Constable News: सोमवार देर शाम को जिले के बेगूं थाना इलाके में एक कांस्टेबल ने पहले साथी महिला कांस्टेबल को उसी के कमरे पर जाकर गोली मार दी और फिर आत्महत्या की कोशिश की. दोनों सिपाहियों को गंभीर हालत में पहले चित्तौड़गढ़ और फिर रात को उदयपुर रेफर किया गया. फायरिंग की घटना में जख्मी दोनों कांस्टेबल एक ही बैच के यानी 2023 के सिपाही थे.