Chittorgarh Police Constable News: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाने से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली. जानकारी के अनुसार दोनों बेगूं थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ही मकान में किराए पर रहे रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर दोनों को बेगू अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.. जहां से दोनों की हालत गम्भीर होने से चलते उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी अंजलि सिंह और बेगूं थानाधिकारी भी पहुंचे मौके पर पहुंचे. दोनों कांस्टेबल का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है. जानकारी में सामने आया कि.. दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. और इसी दौरान सियाराम ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर महिला पुलिस कांस्टेबल पूनम के सीने पर गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. पुलिस कांस्टेबल सियाराम और पूनम के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.