दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना के कुल मामलो में से मरकज़ के 330 हैं जबकि 61 विदेश वाले हैं. वहीं 7 लोगों की अब तक इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग ICU में और 8 लोग वेंटीलेटर पर हैं. उन्होंने कहा कि केस बढ़ने का कारण एक मरकज़ है और दूसरा हमें अब टेस्टिंग केट मिल रही हैं तो हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है. जैसे साउथ कोरिया ने खूब टेस्टिंग की थी वैसे ही अब हम भी कर रहे हैं. 100-125 टेस्ट 25 मार्च के आसपास रोज़ाना हो रहे थे. 1 अप्रैल के बाद 500-1000 रोज़ाना टेस्ट कर रहे हैं. 1 लाख टेस्टिंग किट के आर्डर कर दिए हैं. शुक्रवार तक टेस्टिंग किट आ जाएंगे तो उसके बाद हम बड़े पैमाने पर टेस्ट कर सकते हैं.