Odisha Tragedy: अपनों की तलाश में परिजन परेशान, विभिन्न शव गृहों के काट रहे चक्कर| Ground Report

ओडिशा रेल दुर्घटना को 60 घंटे से अधिक हो गए हैं. अभी भी भुवनेश्वर के विभिन्न मॉर्चरी में डेढ़ सौ के करीब लाशें होंगी, जो अभी तक आइडेंटिफाई नहीं हो पाई है. इधर, परिजन अपनों की तलाश में विभिन्न मॉर्चरी की चक्कर काट रहे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट

संबंधित वीडियो