चीन से लगी सीमा पर न्योमा लैंडिंग ग्राउंड को अब अपग्रेड किया जा रहा है. यानी लैंडिंग ग्राउंड को अब एयर बेस में तब्दील किया जा रहा है. इसका सीधा मतलब ये है कि अब यहां से लड़ाकू विमान उड़ान भर सकेंगे. रफेल, सुखोई और तेजस जैसे लड़ाकू विमान की गर्जना चीन से लगी सीमा पर सुनाई देगी.