हरियाणा के कई हिस्सों में हिंसा की खबर है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में आग लगा दी है. नूंह में कल एक धार्मिक जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी हुई थी. इस घटना में चार लोगों की जान चली गई थी और कम से कम 30 घायल हो गए थे. केंद्री मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह से हिंसा फैली. फिलहाल हालात काबू में है.