Haryana Assembly Election: Nuh के सियासी परिवार में बगावत, पिता BJP में और बेटा INLD से उम्मीदवार

  • 10:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2024

Haryana Chunav 2024: मेवात (Mewat) में तैय्यब हुसैन के सियासी परिवार के वारिस ताहिर हुसैन इनेलो के टिकट पर नूंह से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पिता जाकिर हुसैन बीजेपी की हरियाणा सरकार में वफ्फ बोर्ड के प्रशासक है। हालांकि बेटे ताहिर हुसैन के चुनाव प्रचार में पिता जाकिर हुसैन खुले तौर पर नहीं दिख रहे हैं लेकिन ताहिर हुसैन का कहना है कि पिता का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव लड़ रहा हूं...उनसे बात की हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने

संबंधित वीडियो