बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार एक सभा को संबोधित करते हुए कहा बिहार में NRC लागू नहीं होगा और बिहार में NPR भी बिना किसी बदलाव के यानी 2010 के नियमानुसार ही लागू होगा. नितीश कुमार बिहार के दरभंगा में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में संबोधित करते यह बाते तब कही जब लोगो ने मुख्यमंत्री से CAA, NRC और NPR पर बोलने को दबाब डाला. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मौलाना आज़ाद की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा की जिस तरह से बाबू को लोग याद रखते हैं इन्हे भी याद रखना होगा. ये भी देश के बंटवारे के लिए तैयार नहीं थे. माना जा रहा है अल्पसंखयक समुदाय के लिए यह बड़ा तोहफा है और नीतीश कुमार का बयान आनेवाले विधानसभा चुनाव में अल्पसंखयक समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास है. नितीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई योजना का यहां शिलान्यास करने पहुंचे थे और तक़रीबन 79 करोड़ रुपये की लागत से अलग अलग छात्र छात्राओं के स्कुल और होस्टल निर्माण का शिलायन्यास किया.