Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar

  • 11:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2025

Pawan Singh vs Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच पारिवारिक झगड़ा अब पूरी तरह से सड़क पर आ गया है. ज्योति ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पवन ने उन्हें कई बार अबॉर्शन की दवाइयां खिलाईं, जिससे उनका गर्भ गिर गया. ज्योति ने बताया कि जब वह इन दवाइयों के खिलाफ बोलती थीं, तो पवन उन्हें इतना तंग करते थे. ज्योति ने कहा, "पवन कहते हैं कि उन्हें बच्चा चाहिए, लेकिन जो बच्चे का इतना शौकीन हो, वह अपनी पत्नी को ऐसी दवाइयां क्यों देगा? मैंने आज तक कई बातें छिपाई थीं, लेकिन उन्होंने मुझे मजबूर कर दिया. मैं उनकी बुराई नहीं कर रही, बस अपना दर्द बता रही हूं." उन्होंने यह भी दोहराया कि पवन ने उनका अबॉर्शन कराया. #pawansinghexclusive #jyotisingshinterview #pawansinghmarriagedrama #biharassemblyelections2025 #pawansinghwifecries #pawansinghfamilyfeud #jyotisingshsasuralstory #pawansinghviralvideo #biharpoliticsgossip #pawansinghbreakingnews #jyotisingshemotionaltalk #pawansinghweddingcontroversy #biharelectionsscoop #pawansinghndtvinterview #jyotisingshfullstory

संबंधित वीडियो