74वें स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किसानों के बारे बात करते हुए कहा, 'आत्मनिर्भर भारत की अहम प्राथमिकता, आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान, इसको हम कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. किसान को तमाम बंधनों मुक्त करने का काम हमने कर दिया है. मेरे देश का किसान जो उत्पादन करता था ना वो अपनी मर्जी से बेच सकता था ना जहां बेचना चाहता था वो बेच सकता था. उन सारे बंधनों हमने खत्म कर दिया है. हमने किसान की आय को बढ़ाने के लिए अनेक वैकल्पिक चीजों पर बल दिया है. आज समय की मांग है हमारा कृषि क्षेत्र आधुनिक बने.'