‘R’ फैक्टर ये एक टर्म है ये एक शब्द है जो सबसे ज्यादा सुनने को मिल रहा है. हमारे देश में इस वक्त कहा जा रहा है कि 8 राज्यों में ‘R’ फैक्टर चिंताजनक हो गया है. कल स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, उसमें ये कहा गया था. लेकिन ‘R’ फैक्टर है क्या और क्यों ये चिंताजनक हो गया है. ये हम आपको समझाने की कोशिश करते हैं. ‘R’ फैक्टर दरअसल वो नंबर है, जो आपको बताता है कि बीमारी कितनी फैल रही है. लेकिन ये आपको उसकी गति नहीं बताता है. यानी कि बीमारी किस स्पीड से फैल रही है वो नहीं बताता है.