कोरिया में अब 'सुपर 30', Anand Kumar बने कोरियाई पर्यटन के राजदूत

  • 0:43
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

 

Super 30 in korea: सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) को 2024 के लिए दक्षिण कोरिया पर्यटन (South Korea tourism) का मानद राजदूत (Honorary Ambassador) नियुक्त किया गया है. नई दिल्ली में बुधवार को आनंद कुमार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. आनंद कुमार जल्द ही कोरिया पर्यटन संगठन (केटीओ), सियोल कार्यालय में आधिकारिक पदनाम समारोह में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया भी जाएंगे. केटीओ के भारत और सार्क देशों के क्षेत्रीय निदेशक म्योंग किल यूं ने कहा, ''आनंद कुमार, अपनी सुपर 30 पहल के कारण दक्षिण कोरिया में काफी लोकप्रिय हैं, उन्होंने कोरियाई भाषा में अपने जीवन पर बेस्ड सेलर रही है. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘सुपर 30' आनंद कुमार के जीवन पर बनाई गई थी.''

संबंधित वीडियो