क्या यूपी के घरों में बिजली की सप्लाई मजहब पहचान कर होती है? इस पूरे विवाद की शुरुआत बीती 19 फरवरी से हुई जब पीएम नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर की एक जनसभा में बयान दिया. यूपी में पांच चरणों की वोटिंग के साथ ये मुद्दा भी जोर पकड़ता जा रहा है. शुरुआत पीएम के बयान से हुई फिर योगी आदित्यनाथ बोले और अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने भी मुहर लगा दी है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस आरोप को लेकर योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए जवाब भी दिया.