बॉम्बे के आर्कबिशप कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मणिपुर संकट हिंदू-ईसाई संघर्ष नहीं बल्कि आदिवासी संघर्ष है. मणिपुर में संकट पर कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस ने कहा, "(मणिपुर की स्थिति को) धार्मिक मोड़ दिया गया था .लेकिन यह धार्मिक संघर्ष नहीं है, यह एक आदिवासी संघर्ष है."