पूर्वोत्तर भारत के कई राज्य बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. असम के 32 जिलों में 30 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. मेघालय में 12 जिले प्रभावित हुए हैं और 24 घंटे में 20 गांवों के 134 लोग प्रभावित हुए हैं. असम में चार हजार से ज्यादा गांव प्रभावित हैं और डेढ लाख से ज्यादा लोग राहत शिविरों में हैं. बीते 36 घंटों में असम में भूस्खलन में 11 लोगों की मौत हुई है और 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं.