North Sentinel Island: क्या आपने कभी सोचा है की किसी द्वीप पर जाने से आप गिरफ्तार हो सकते हैं? जी हां हाल ही में भारत के द्वीप पर कुछ ऐसा हुआ है चो चौंका देगा. भारतीय पुलिस ने 24 साल के एक अमेरिकी यूट्यूबर को हिंद महासागर के एक द्वीप पर जाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर पर आरोप है की 29 मार्च को वह भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप के प्रतिबंधित सेंटिनल द्वीप पर पहुंचा था और उसने वहां की जनजाति से संपर्क करने की कोशिश भी की.