एक ऑक्शन हाउस क्रिस्टी ने पहली बार NFT के जरिये एक डिजिटल आर्ट की नीलामी की. यह आर्ट 6.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये में बेची गई. यह क्रिस्टी की पहली NFT (Non-Fungible Token) ऑक्शन थी. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बिटकॉइन के बाद अगर अब किसी नई चीज के बारे में चर्चा हो रही है तो वो है NFT. अरुण सिंह और एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है एनएफटी...