America के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने जा रहे Donald Trump की अतरंगी-सतरंगी टीम में एक और नाम जुड़ गया है. ट्रंप ने AI और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करंसी पर नजर रखने के लिए बकायदा एक 'अधिकारी' की नियुक्ति कर दी है. डेविड ओ सैक्स ( David O. Sacks) को वाइट हाउस का AI और क्रिप्टो जार बनाया गया है. सैक्स के ऊपर क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक कानूनी ढांचा खड़ा करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आने वाले दिनों में जिस तरह से दुनिया में AI का दखल बढ़ता जा रहा है, उस पर भी सैक्स काम करेंगे.