Call Centre Scam: अच्छी नौकरी के लालच में फंसे लोगों को दूसरो को पंसाने की काम सौंपा गया और वो भी बंधक बनाकर। कई भारतीय लोग भी इनके चंगुल में फंसे हैं। लेकिन वक्त-वक्त पर कुछ लोग इनके चंगुल से बाहर भी आते रहे हैं जिनसे पता चलता है कि कैसी है कॉल सेंटरों के बंधकों की दुनिया।