Noida Sector 32 Dumping Yard Fire: नोएडा सेक्टर 32 में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिसने पूरे इलाके को धुएं से भर दिया. डंपिंग ग्राउंड में लगी इस आग ने ट्रैफिक रोक दिया, लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इसे बुझाने में जुट गईं. आखिर ये आग लगी कैसे? क्या ये हादसा था या लापरवाही? इस वीडियो में देखिए पूरी डिटेल.