Noida Fire New: उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग मार्केट के कृष्णा अपरा प्लाजा में लगी. आग लगने पर जान बचाने के लिए कई लोगों के कॉम्पलेक्स के कूद गए. हालांकि राहत की ये बात है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कॉम्पलेक्स की सीढ़ियों पर आग की खतरनाक लपटें दिख रही है. इन सीढ़ियों से नीचे ही कूछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं.