नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस (Nobel Laureate Muhammad Yunus) को बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को मुहम्मद यूनुस ने कहा था कि वो अंतरिम सरकार को हेड करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए बताया था कि शेख हसीना की सत्ता जाने का सबसे अहम कारण लोकतंत्र को सही जगह नहीं देना है. बांग्लादेश में सही से चुनाव नहीं हुए. लगातार शेख हसीना सत्ता में रही थीं. वो काफी शक्तिशाली हो गईं थी. वन कंट्री, वन लीडर, वन नरेटिव, वन पॉलिसी जैसी नीतियों के कारण लोग परेशान थे. बेरोजगारी के कारण छात्र आंदोलन कर रहे थे. यही सब प्रमुख वजह थी जिसके कारण यह घटना हुई.