Bangladesh News: मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार बने रहेंगे. सेना से मतभेद के बाद बांग्लादेश की सत्ता से मुहम्मद यूनुस की विदाई की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन उनके मंत्रिमंडल में एक सलाहकार ने इन पर विराम लगा दिया. बताया गया कि मोहम्मद युनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार पद पर बने रहेंगे. पिछले एक साल से हिंसा और राजनीतिक उठापटक से जूझ रहे बांग्लादेश में चुनाव की तारीख और राजनीतिक सुधारों को लेकर सरकार क्या फैसला लेती है.