महाराष्‍ट्र के यवतमाल में बच्ची की जिद से बना शौचालय

  • 2:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2017
महाराष्‍ट्र के यवतमाल में एक छोटी बच्ची ने इसलिए स्कूल जाना बंद कर दिया क्योंकि उसके घर में शौचालय नहीं था. मजबूर हो कर पिता को बेटी की जिद के सामने झुकना पड़ा. 9 साल की श्वेता अब पूरे ज़िले में मशहूर हो गई है. जहां सोच वहां शौचालय. स्वच्छता अभियान के विज्ञापन वाले इस वाक्य को यवतमाल में चौथी क्लास में पढ़ने वाली इस छोटी बच्ची ने साकार कर दिखाया. स्कूल के स्वछता अभियान में पूछे गए एक सवाल ने उसे इतना आहत किया कि उसने पिता से कह दिया कि जबतक घर में शौचालय नहीं बनेगा वो स्कूल नहीं जाएगी.

संबंधित वीडियो