Hostel Toilet में Bed लगाकर पढ़ने को मजबूर ये आदिवासी छात्र कहां के हैं?

  • 4:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

शिक्षा की व्यवस्था को लेकर सवाल ख़त्म नहीं हो रहे. स्कूलों का हाल भी कई जगह अब भी खस्ताहाल ही है. छत्तीसगढ़ को ही लीजिए यहां के नारायणपुर जिले से हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के छोटे डोंगर इलाके में एकलव्य आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में शौचालय में बेड लगाकर पढ़ाई करने छात्र मजबूर हैं. आदिवासी बच्चों के लिए बनाए गए इस हॉस्टल में कई और अव्यवस्थाएं हैं. देखिए रिपोर्ट.