Delhi News: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दो पड़ोसियों के बीच कॉमन टायलेट की सफाई को लेकर हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। झगड़े के बाद घायल हालत में सुधीर, उसके भाई प्रेम और दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात इलाज के दौरान सुधीर नाम के शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भीकम सिंह, उनकी पत्नी मीणा और दो बेटों संजय और राहुल को हिरासत में लिया है। तीसरे बेटे जो कि नाबालिग है उसे भी पकड़ा गया है। दोनों पक्ष गोविंदपुरी की गली नंबर 6 में किराए में रहते हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।