बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के EVM में नहीं थी गड़बड़ी - EC सूत्र

  • 29:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2017
मध्य प्रदेश के भिंड में जिन ईवीएम और VVPAT मशीन को लेकर शिकायतें आई थीं, उनमें कोई गड़बड़ी नहीं थी. EVM और VVPAT मशीन बिलकुल ठीक थीं. हुआ सिर्फ़ इतना था कि कानपुर से VVPAT मशीन आई थी, और उन मशीनों से वहां के उम्मीदवारों के नाम नहीं मिटाए गए थे जबकि डेमो के लिए नकली नाम दिए जाने होते हैं, इसीलिए डीएम का ट्रांसफ़र किया गया. चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि EVM में गड़बड़ी के आरोपों के बीच आयोग ने ऐसा कर दिखाने की जो चुनौती दी है, उसके लिए तारीख़ का ऐलान हफ़्ते के अंत में किया जाएगा.

संबंधित वीडियो