जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार बनने से पंडितो को दोबारा घाटी में बसाने की कवायत ने जोर पकड़ लिया है। लेकिन पीडीपी और बीजेपी में तनातनी ने अड़चनें पैदा कर दी हैं। हाल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंडितों के लिए अलग से ज़मीन की गुजारिश की थी, लेकिन गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि वे पंडितों को अलग से बसाने के पक्ष में नही है।