दिल्ली के रहने वाले लाखों परिवार बढ़े हुए पानी के बिलों से परेशान हैं. कोरोना काल में जब मीटर की फ़िज़िकल रीडिंग नहीं हो पाई तब अंदाज़े से पानी के बिल बनाए गए और उसके बाद से इन्हीं पानी के बिलों को लेकर विवाद जारी है. दिल्ली सरकार पानी के बिलों के विवाद को सुलझाने के लिए वन टाइम सैटलमेंट योजना लेकर आई है. सीएम केजरीवाल का दावा है कि अगर ये योजना लागू हो जाती है तो 90% लोगों के बिल ज़ीरो हो जाएंगे. केजरीवाल ने इसे लोकसभा चुनाव में भी मुद्दा बनाया है.