यूपी में मंत्रियों के लाल बत्ती हो या नहीं : कंफ्यूजन कायम, उमा भारती बोलीं- निजी काम के लिए न हो

  • 1:44
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2017
खबर आई थी कि यूपी सरकार ने लाल बत्ती के इस्तेमाल वाली गाड़ियों के इस्तेमाल को गलत बताया फिर सरकार ने इस फैसले को गलत बताया गया. मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार सादगी की सरकार है पर ये लाल बत्ती वाली बात कहां से आई पता नहीं. वहीं, उमा भारती ने कहा- मंत्री ड्यूटी पर हो तो लाल बत्ती होनी चाहिए. लेकिन निजी विजिट पर यह प्रिवेलज नहीं होना चाहिए.

संबंधित वीडियो