कोल्हापुर में एक ओर बाढ़ का कहर, दूसरी ओर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भी हुआ खत्म

  • 3:44
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2019
पश्चिम महाराष्ट्र में आई बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इन इलाकों में बाढ़ की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है. करीब ढाई लाख लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा चुके हैं. राहत और बचाव के काम में जुटी एजेंसियां लगातार लोगों को मदद पहुंचा रही हैं. सेना के साथ-साथ NDRF और SDRF की कई टीमें राहत के काम जुटी है. हज़ारों की तादाद में मवेशियों को भी प्रभावित इलाकों से निकाला गया है. हज़ारों एकड़ फसल पूरी तरह तबाह हो गई है. कोल्हापुर, सांगली, सतारा सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से हैं. यहां लोग तीन-चार दिन से एक ही जगह फंसे हुए हैं.

संबंधित वीडियो