हिंदू संगठन आज नूंह में यात्रा निकालने पर अड़े हैं, जबकि प्रशासन की तरफ से इसकी इजाजत नहीं मिली है. इसलिए एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद किए गए हैं. इस वक्त नूंह में बिल्कुल कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं. मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के इंतेजाम और पुख्ता किए गए हैं. नूंह से देखिए सौरभ शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.