पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा चल रही है कि जब मई और जून में गर्मियों की छुट्टियां पड़ती हैं और उस दौरान स्कूल में पढ़ाई नहीं होती इसलिए किसी हाईकोर्ट ने स्कूलों को इन छुट्टियों के दौरान फीस वसूलने से मना किया है. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने एक प्राइवेट स्कूल को नोटिस जारी करके जवाब मांगा, लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा कोई आदेश है ही नहीं और ना कोई कानून है.