मध्‍य प्रदेश के बटेश्‍वर में बदहाल हैं 200 प्राचीन मंदिर

  • 5:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2018
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर बहुत राजनीति हो रही है, लेकिन बटेश्वर में एक दो नहीं बल्कि 200 ऐतिहासिक मंदिर रखरखाव न होने की वजह से बदहाल हैं. 2005 में आर्कियोलॉजिकल विभाग ने बटेश्वर में सातवीं शताब्दी में बने इन मंदिरों के संरक्षण का काम शुरू किया था लेकिन फंड की कमी से कई साल से काम बंद है. मुरैना के बटेश्वर से रवीश रंजन शुक्ला की एक खास खबर.

संबंधित वीडियो