उत्तर प्रदेश में एक शादी में पनीर, पुलाव और कई तरह के पकवान बने थे. दुल्हन के पिता से जितना बन पाया, उन्होंने किया. मगर दूल्हे और उसके पिता को ये इंतजाम खुश नहीं कर पाए. उन्हें कुछ और चाहिए था. उन्हें खाने में मछली और मांस चाहिए था. बात इतनी बढ़ी कि लड़के के रिश्तेदारों ने दुल्हन के परिवार पर लात-घूंसे बरसाए और यहां तक कि उन्हें लाठियों से भी पीटा. शादी से इनकार कर दिया और दूल्हा मंडप से चला गया.