अब दिल्ली को बाहर से आने वाली गाड़ियों से बहुत दूर तक निजात मिल सकेगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया. कुल 136 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के 53 किलोमीटर का पलवल मानेसर का हिस्सा पहले से ही चालू था आज प्रधानमंत्री ने 83 किलोमीटर के मानेसर कुंडली वाले हिस्से को भी शुरू करवा दिया. लेकिन हमारे सहयोगी शरद शर्मा ने जब इस एक्सप्रेसवे का जायज़ा लिया तो पाया कि यहां रफ़्तार तो होगी. मगर रोशनी नहीं, ये बिना बिजली का एक्सप्रेस वे है. उधर, कर्नाटक और गोवा के बीच मछली को लेकर विवाद बढ़ गया है. गोवा कर्नाटक के साथ-साथ तमिलनाडु और केरल से मछली का आयात करता है, लेकिन गोवा ने 6 महीने के लिए मछली आयात पर पाबंदी लगा दी है.