नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार और लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. बिहार में इस बार दो उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी. ये दोनों ही बीजेपी के कोटे हैं. पटना राजभवन में ये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें कुल 15 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें नीतीश कुमार मुख्य्मंत्री, तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम, रेनू देवी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इनके अलावा जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है. इसके अलावा 'हम' से संतोष मांझी और वीआईपी से मुकेश मल्लाह ने शपथ ली. संतोष मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं.