Nitish Reddy Test Century: जब Australia को नीतीश रेड्डी ने मैदान पर बता दिया- झुकेगा नहीं मैं

  • 2:17
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2024

Nitish Reddy Test Century: मेलबर्न में सबसे युवा बैटर बनकर अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी ने 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टाइल से वर्ल्ड क्रिकेट को जैसे कह दिया है, 'रेड्डी फ्लावर नहीं फायर है.' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर चाहे जितने सवाल उठ रहे हों, सातवें नंबर पर आकर विशाखापट्टनम के नीतीश रेड्डी ने अपना जलवा दिखा दिया है. 21 साल के नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट पर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 172 गेंद पर शतक बनाकर ना सिर्फ भारत को हार के खतरे से बचाया बल्कि मैच में टीम इंडिया की वापसी भी करवा दी.