सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच कराने की बढ़ती मांग के दबाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CBI जांच की सिफारिश की है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि 'चूंकि परिवार के लोगों और उनके पिताजी ने अपनी सहमति दी है कि सीबीआई जांच कराई जाए तो हम लोग, आज जो एफ़आईआर यहां दर्ज हुआ हैं उसकी जांच CBI से कराने की अनुशंसा भेज रहे हैं.' बता दें कि इसके पहले मंगलवार को ही सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से बात कर मामले सीबीआई जांच के लिए आदेश देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा बयान आया है. बिहार के सीएम पर इस मामले को लेकर पिछले कुछ वक्त से विपक्ष के साथ-साथ पूरे देश में उठ रही सीबीआई जांच की मांग के चलते दबाव बन रहा था, जिसके बाद उनकी ओर से सक्रियता दिखाई गई है.